24 जुलाई 2025 को सरकार ने अजय सेठ को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी। अजय सेठ 1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अधिकारी हैं और जून 2025 में केंद्रीय वित्त व आर्थिक मामलों के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए। वे 3 वर्ष, 65 वर्ष की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक अध्यक्ष रहेंगे।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ