Q. जिन्ना के चौदह सूत्रीय प्रस्ताव में केंद्रीय विधायिका में मुस्लिम प्रतिनिधित्व का कौन सा अंश मांगा गया था? Answer:
1/3
Notes: जिन्ना के चौदह सूत्रीय प्रस्ताव में केंद्रीय विधायिका में मुस्लिमों के लिए 1/3 प्रतिनिधित्व की मांग की गई थी। केंद्र और प्रांतों की कैबिनेट में भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व कुल संख्या का 1/3 होना चाहिए।