Q. जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) उपकर अधिनियम के तहत प्रदूषक को अपशिष्ट उपचार उपकरण स्थापित करने पर लागू उपकर में कितने प्रतिशत की छूट मिलती है? Answer:
70%
Notes: 1977 में पारित जल (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) उपकर अधिनियम के अनुसार अपशिष्ट उपचार उपकरण स्थापित करने पर प्रदूषक को लागू उपकर में 70% की छूट मिलती है।