भारतीय सांविधिक आयोग या साइमन कमीशन का गठन 1927 में भारत सरकार अधिनियम 1919 के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए किया गया था। साइमन कमीशन 4 फरवरी 1928 को भारत आया। उस समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री स्टेनली बाल्डविन थे। वह 1924 से 1929 तक इंग्लैंड के प्रधानमंत्री रहे।
This Question is Also Available in:
English