Q. जब कोई नदी अपने मुहाने से बाहर निकलकर धीमे बहने वाले या स्थिर जल में प्रवेश करती है, तो उसके द्वारा लाए गए अवसाद के जमाव से बनने वाले स्थलरूप को क्या कहते हैं? Answer:
डेल्टा
Notes: जब कोई नदी अपने मुहाने से बाहर निकलकर धीमे बहने वाले या स्थिर जल में प्रवेश करती है, तो वह अपने साथ लाए गए अवसाद को जमा कर देती है, जिससे डेल्टा नामक स्थलरूप बनता है।