Q. जब कोई अम्ल किसी अल्कोहल के साथ अभिक्रिया करता है तो निम्नलिखित में से क्या बनता है? Answer:
एस्टर
Notes: अम्ल और अल्कोहल की अभिक्रिया से आमतौर पर एस्टर बनते हैं। एथेनोइक अम्ल, अम्ल उत्प्रेरक की उपस्थिति में शुद्ध एथेनॉल के साथ अभिक्रिया कर एस्टर बनाता है।