Q. जब किसी नदी की चौड़ी मोड़दार धारा कटकर अलग हो जाती है और एक स्वतंत्र जल निकाय बनता है तो उसे क्या कहते हैं? Answer:
ऑक्सबो झील
Notes: ऑक्सबो झील यू-आकार की झील होती है, जो तब बनती है जब नदी की मोड़दार धारा कटकर अलग हो जाती है। इस कटे हुए मोड़ से बना स्वतंत्र जल निकाय ऑक्सबो झील कहलाता है।