Q. जब एक ईंट को पानी में डाला जाता है तो बुलबुले ऊपर उठते दिखते हैं। इसका कारण क्या है? Answer:
ईंट के छिद्रों में फंसी हवा
Notes: ईंट को मिट्टी को गर्म करके बनाया जाता है जिससे यह छिद्रयुक्त बनी रहती है। जब इसे पानी में डाला जाता है तो छिद्रों में फंसी हवा बाहर निकलती है और बुलबुले बनते हैं।