Q. “चुकची सागर” निम्नलिखित में से किस महासागर का हिस्सा है? Answer:
आर्कटिक
Notes: चुकची सागर आर्कटिक महासागर का सीमांत सागर है। यह पश्चिम में लॉन्ग जलडमरूमध्य और रैंगल द्वीप से घिरा है और पूर्व में अलास्का के प्वाइंट बैरो तक फैला है, जिसके आगे ब्यूफोर्ट सागर स्थित है।