Q. चंद्रमा की उत्पत्ति के विखंडन मॉडल का प्रस्ताव किसने दिया था? Answer:
जॉर्ज डार्विन
Notes: विखंडन मॉडल का प्रस्ताव जॉर्ज डार्विन ने दिया था। इस सिद्धांत के अनुसार चंद्रमा धीरे-धीरे पृथ्वी से दूर जा रहा है, जिसका अर्थ है कि वह अतीत में पृथ्वी का ही हिस्सा था और तेज घूर्णन के कारण बाहर निकल गया।