घग्गर नदी, जिसे बार-बार बाढ़ आने के कारण "दुःख की नदी" कहा जाता है, पंजाब के मालवा क्षेत्र में बहती है और पटियाला, संगरूर, मानसा जैसे जिलों को प्रभावित करती है। यह नदी मौसमी है और हिमाचल प्रदेश के शिवालिक पर्वतों से निकलकर पंजाब में डेरा बस्सी के पास प्रवेश करती है। 1988, 1993, 2008, 2019 और 2023 में इसकी बाढ़ों ने भारी नुकसान पहुँचाया।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ