जुलाई 2025 में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीकानेर, राजस्थान में गोरबिया सोलर पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह 435 मेगावाट का प्लांट केवल 8 महीनों में बना, जो 1.28 लाख घरों को स्वच्छ बिजली देता है। इससे हर साल 7.05 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। राजस्थान अब 70% बिजली नवीकरणीय स्रोतों से बनाता है और कुल क्षमता 35.4 गीगावाट है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ