Q. गुरु नानक के बाद कौन गुरु बने? Answer:
गुरु अंगद
Notes: गुरु अंगद (31 मार्च 1504 – 28 मार्च 1552) सिखों के दस गुरुओं में दूसरे थे। उन्होंने वर्तमान गुरुमुखी लिपि को लोकप्रिय बनाया जो पंजाबी भाषा के लेखन का माध्यम बनी और जिसमें गुरुओं के भजन संकलित हैं।