Q. गुण सिद्धांत के अनुसार, सभी प्राणियों में कितने गुण होते हैं? Answer:
तीन
Notes: योग-सांख्य स्कूल के अनुसार, सभी प्राणियों में तीन गुण होते हैं। ये हैं - सत्व गुण (शुद्धता, रचनात्मकता, सामंजस्य), रजस गुण (उत्साह, सक्रियता, अस्थिरता) और तमस गुण (अंधकार, विनाश, अराजकता)।