Q. गंगईकोंडा चोलपुरम के शिव मंदिर का निर्माण किसने कराया था? Answer:
राजेंद्र प्रथम
Notes: गंगईकोंडा चोलपुरम के शिव मंदिर का निर्माण राजेंद्र प्रथम ने कराया था। चोल शासकों ने द्रविड़ शैली में ईंटों की जगह पत्थरों और शिलाखंडों से ऐसे मंदिर बनाए, जिन्हें पड़ोसी राज्यों और देशों ने अपनाया।