Q. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? Answer:
रोम, इटली
Notes: खाद्य और कृषि संगठन का मुख्यालय रोम, इटली में है। यह 16 अक्टूबर 1945 को स्थापित हुआ था और संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जिसका उद्देश्य भूख मिटाना, पोषण सुधारना और खाद्य सुरक्षा बढ़ाना है। रोम मुख्यालय में कई FAO बैठकों का आयोजन हुआ है, जिनमें वर्ल्ड फूड समिट भी शामिल है।