Q. कौन सा संशोधन राष्ट्रपति को अलग-अलग आधारों पर एक साथ राष्ट्रीय आपातकाल की विभिन्न घोषणाएँ जारी करने का अधिकार देता है? Answer:
38वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1975
Notes: भारत के संविधान में 1975 में किए गए 38वें संशोधन ने राष्ट्रपति को अलग-अलग आधारों पर एक साथ राष्ट्रीय आपातकाल की विभिन्न घोषणाएँ जारी करने का अधिकार दिया।