भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बॉन्ड सेंट्रल नामक कॉर्पोरेट बॉन्ड के लिए केंद्रीकृत डेटाबेस पोर्टल लॉन्च किया है। यह भारत में कॉर्पोरेट बॉन्ड से जुड़ी जानकारी का एकमात्र प्रामाणिक स्रोत है। इसे ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (OBPP एसोसिएशन) ने स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरी जैसी बाजार अवसंरचना संस्थाओं (MIIs) के सहयोग से विकसित किया है। यह पोर्टल निःशुल्क उपलब्ध है और जनता के लिए सूचना भंडार के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और निवेशकों को सही निर्णय लेने में सहायता करना है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ