हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी 2025 को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ 'AI एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता की। फ्रांस ने 10-11 फरवरी 2025 को तीसरे अंतरराष्ट्रीय AI समिट की मेजबानी की जिसका उद्देश्य AI विकास में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था। पेरिस समिट में चर्चा के बाद पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत अगला ग्लोबल AI समिट आयोजित करेगा।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी