Q. कौन सा दर्रा लेह और सियाचिन ग्लेशियर को जोड़ता है? Answer:
खारदुंग ला
Notes: लद्दाख में लेह के पास स्थित खारदुंग ला दर्रा 5602 मीटर की ऊंचाई पर है। यह लेह और सियाचिन ग्लेशियर को जोड़ता है। दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क इसी दर्रे से गुजरती है।