Q. कैवल्य की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है? Answer:
जैन धर्म
Notes: कैवल्य जैन धर्म की मुक्ति की अवधारणा है। जैन धर्म के अनुसार सभी वस्तुएं दो भागों में बंटी होती हैं जीव (अर्थात आत्मा वाले जीवित प्राणी) और अजीव (अर्थात आत्मा रहित निर्जीव वस्तुएं)। जीवित प्राणियों (जीव) का आत्मा रहित वस्तुओं (अजीव) के साथ जुड़ाव सभी दुखों का स्रोत है। कैवल्य इस जुड़ाव से मुक्त होने का परिणाम है।