Q. केवलादेव नेशनल पार्क, राजस्थान को मोंट्रेक्स रिकॉर्ड में निम्नलिखित में से किस वर्ष शामिल किया गया था? Answer:
1990
Notes: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क के आसपास जल संकट और असंतुलित चराई व्यवस्था के कारण इसे 1990 में मोंट्रेक्स रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।