जुलाई 2025 में केरल की रबर बागानों को ऐम्ब्रोसिया बीटल-फंगस गठजोड़ से गंभीर खतरा हुआ, जिससे पत्तियां झड़ना, पेड़ सूखना और लेटेक्स उत्पादन कम होना जैसी समस्याएं दिखीं। केरल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, त्रिशूर के वैज्ञानिकों ने इसका कारण ऐम्ब्रोसिया बीटल (Euplatypus parallelus) और फ्यूजेरियम फंगस को बताया। यह समस्या भारत में पहली बार 2012 में गोवा के काजू पेड़ों में देखी गई थी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ