केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में महिलाओं की संख्या 2014 से 2024 के बीच लगभग तीन गुना हो गई है। CAPFs में गृह मंत्रालय के अंतर्गत सात अर्धसैनिक बल शामिल हैं। महिलाएं अब 9.48 लाख मजबूत CAPFs में 4.4% हैं, जिसमें असम राइफल्स भी शामिल है। CISF में महिलाओं का सबसे अधिक प्रतिनिधित्व 7.02% है, जबकि अन्य बलों में यह प्रतिशत कम है (SSB 4.43%, BSF 4.41%, ITBP 4.05%, असम राइफल्स 4.01%, CRPF 3.38%)।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ