हाल ही में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 58,000 नए कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दी है। यह कदम वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भविष्य के औद्योगिक केंद्रों की सुरक्षा के लिए CISF को तैयार करता है। CISF गृह मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह 1969 में CISF अधिनियम, 1968 के तहत स्थापित हुआ था।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ