Q. कुतुबुद्दीन ऐबक को दिल्ली का सुल्तान की उपाधि निम्नलिखित में से किससे मिली थी? Answer:
ग़ियासुद्दीन महमूद
Notes: कुतुबुद्दीन ऐबक को दिल्ली का सुल्तान की उपाधि ग़ियासुद्दीन महमूद से मिली थी। ग़ियासुद्दीन महमूद, मोहम्मद गौरी का उत्तराधिकारी था। इसके बाद सुल्तान दिल्ली के मुस्लिम शासकों की उपाधि बन गई।