Q. किस सिख गुरु ने 'आदि ग्रंथ', सिख धर्म के पवित्र शास्त्र, का संकलन किया? Answer:
गुरु अर्जन देव
Notes: 'आदि ग्रंथ' का अर्थ है "पहली पुस्तक।" यह सिख शास्त्रों का प्रारंभिक संकलन है जिसे पांचवें सिख गुरु, गुरु अर्जन देव जी ने 1604 में किया था। यह ग्रंथ सिखों का पवित्र शास्त्र है। दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1704 से 1706 के बीच इस ग्रंथ में और पवित्र शब्द जोड़े।