दूरसंचार विभाग (DoT)
हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर में संचार मित्र योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल एंबेसडर बनाना है। इस योजना के तहत छात्र स्वयंसेवक ‘संचार मित्र’ बनकर टेलीकॉम से जुड़ी जागरूकता फैलाएंगे। वे डिजिटल सुरक्षा, साइबर धोखाधड़ी और EMF रेडिएशन जैसे विषयों पर लोगों को शिक्षित करेंगे। साथ ही, 5G, 6G, AI और साइबर सुरक्षा जैसी तकनीकों का भी परिचय मिलेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ