Q. किस संस्थान ने भारत का भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र (Geospatial energy map of India) लॉन्च किया?
Answer: नीति आयोग
Notes: सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने देश का 'भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र' (Geospatial energy map of India) लॉन्च किया है। यह ऊर्जा के सभी स्रोतों पर व्यापक तरीके से डेटा कैप्चर करता है। नीति आयोग के अनुसार, देश में उपलब्ध ऊर्जा मानचित्र कई विभागों या मंत्रालयों में खंडित और बिखरे हुए थे। इसका उपयोग नीति निर्माताओं, निवेशकों, पर्यावरणविदों, वित्तीय संस्थानों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है।