Q. किस शासक के बचपन का नाम कीका था?
Answer: महाराणा प्रताप
Notes: मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप के बचपन का नाम कीका था| महाराणा प्रताप महान योद्धा युधिष्ठर के समान सत्यवादी, भीम के समान बलशाली,रावण के समान स्वाभिमानी और राम के समान प्रजा-पालक थे। महाराणा प्रताप उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे| महाराणा प्रताप ने मुगलों को कई बार युद्ध में हराया था|