महाराष्ट्र ने सितंबर 2025 में स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार नीति शुरू की है, जिसका लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 1.3 लाख उद्यमियों और 50,000 स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। इसके तहत 300 एकड़ में इनोवेशन सिटी बनाई जाएगी, जो स्टार्टअप, निवेशक और शिक्षा जगत के लिए केंद्र होगी। सीएम महा फंड के तहत 500 करोड़ रुपये से 5–10 लाख के लोन दिए जाएंगे।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ