कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने मंगलवार को भारत की पहली उद्योग-प्रेरित डिजिटल डिटॉक्स पहल "Beyond Screens" शुरू की। यह पहल ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बायोटेक्नोलॉजी एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जिम्मेदार गेमिंग और डिजिटल उपयोग को बढ़ावा देती है। इसका उद्देश्य संतुलित तकनीकी उपयोग को प्रोत्साहित कर डिजिटल लत से निपटना है। इस पहल की घोषणा GAFX 2025 (गेम्स, एनीमेशन और विजुअल इफेक्ट्स) में की गई थी और इसमें एक समर्पित डिजिटल डिटॉक्स केंद्र और वेबसाइट शामिल है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ