हाल ही में असम सरकार ने दुग्ध किसानों को प्रति लीटर ₹5 की सहायता देने के लिए दुग्ध सब्सिडी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस योजना की घोषणा की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दूध उत्पादन और किसानों की आय बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने गुवाहाटी के पंजाबाड़ी में वेस्ट असम मिल्क प्रोड्यूसर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (WAMUL) प्लांट के विस्तार का भूमि पूजन भी किया। इस परियोजना के तहत प्लांट की क्षमता 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी, जिसकी लागत ₹104 करोड़ है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ