उत्तराखंड सरकार ने फर्जी साधुओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन कलनेमी शुरू किया है। अब ऐसे लोगों पर सिर्फ हिरासत ही नहीं, बल्कि आपराधिक मुकदमा और गिरफ्तारी भी होगी। पुलिस 1954, 2023, 2000 और 1946 के संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई करेगी। इसमें फर्जी आईडी, साइबर ठगी और विदेशी दस्तावेजों का दुरुपयोग शामिल है। यह अभियान कांवड़ यात्रा से पहले शुरू हुआ।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ