हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में 'गरुड़ दृष्टि' सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साइबर इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट लॉन्च किया। इसका उद्देश्य ऑनलाइन नफरत, गलत सूचना और साइबर अपराध पर रोक लगाना है। कार्यक्रम में साइबर अपराध से वसूल किए गए ₹10 करोड़ पीड़ितों को बांटे गए। यह टूल पुलिस को आपत्तिजनक पोस्ट, भारत विरोधी प्रचार और ऑनलाइन ड्रग बिक्री जैसी गतिविधियों का पता लगाने में मदद करेगा।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ