वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
वाणिज्य मंत्रालय ने भारत के हीरा उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए डायमंड इम्प्रेस्ट ऑथराइजेशन (DIA) योजना शुरू की है। यह 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी और इसके अंतर्गत निर्यात उद्देश्यों के लिए 1/4 कैरेट से कम के प्राकृतिक कटे और पॉलिश किए गए हीरों के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति है। इस योजना में 10% मूल्य वृद्धि निर्यात दायित्व है। यह योजना MSME निर्यातकों को बड़े खिलाड़ियों के साथ समान अवसर प्रदान करती है। बोत्सवाना जैसे देशों की हीरा लाभकारी नीतियों से प्रेरित होकर यह योजना भारत की हीरा मूल्य श्रृंखला में वैश्विक नेतृत्व बनाए रखने का लक्ष्य रखती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ