सूचना और प्रसारण मंत्रालय
जुलाई 2025 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने “कला सेतु – रियल-टाइम लैंग्वेज टेक फॉर भारत” चैलेंज लॉन्च किया। यह WaveX Startup Accelerator Platform के ज़रिए शुरू हुआ, ताकि समावेशी संवाद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा मिले। इसमें AI स्टार्टअप्स को ऐसे टूल्स बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो टेक्स्ट को ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक्स में बदल सकें और कई भारतीय भाषाओं में तुरंत जानकारी दे सकें।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ