IDFC FIRST बैंक ने RemitFIRST2India नाम से NRIs के लिए शून्य-शुल्क डिजिटल रेमिटेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे वे भारत में पैसे भेज सकते हैं। यह सेवा SingX के सहयोग से शुरू की गई है और फिलहाल सिंगापुर व हांगकांग में उपलब्ध है। इसमें आकर्षक फॉरेक्स रेट, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और पूरी तरह डिजिटल, पेपरलेस ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ