Q. किसी राज्य में तीन स्तरीय पंचायत की परिकल्पना तब की जाती है जब उसकी जनसंख्या __________ से अधिक हो? Answer:
20 लाख
Notes: जिस राज्य की जनसंख्या 20 लाख से अधिक होती है वहां तीन स्तरीय पंचायत की परिकल्पना की जाती है। हालांकि, यदि किसी राज्य की जनसंख्या 20 लाख से कम हो तो वहां मध्य स्तर पर पंचायत बनाना आवश्यक नहीं है।