Q. किसी जनसंख्या की आनुवंशिक संरचना में बदलाव को क्या कहते हैं? Answer:
विकास
Notes: विकास वह प्रक्रिया है जिसमें पीढ़ी दर पीढ़ी जैविक जनसंख्या की आनुवंशिक विशेषताएँ बदलती हैं। विकास का सिद्धांत इस विचार पर आधारित है कि सभी प्रजातियाँ आपस में जुड़ी हैं और समय के साथ धीरे-धीरे बदलती हैं।