ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी अणु, परमाणु या आयन द्वारा इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है। जब किसी अणु, परमाणु या आयन की ऑक्सीकरण अवस्था बढ़ती है तो ऑक्सीकरण होता है। इसका विपरीत प्रक्रिया अपचयन कहलाती है, जिसमें इलेक्ट्रॉनों की प्राप्ति होती है या किसी अणु, परमाणु या आयन की ऑक्सीकरण अवस्था घटती है। ऑक्सीकरण में हाइड्रोजन की हानि होती है, जबकि अपचयन में हाइड्रोजन की प्राप्ति होती है।
This Question is Also Available in:
English