Q. किंग जॉर्ज पंचम ने भारत का ताज किस वर्ष धारण किया था? Answer:
1911
Notes: ब्रिटिश सम्राट किंग जॉर्ज पंचम और उनकी पत्नी क्वीन मैरी ने 12 दिसंबर 1911 को दिल्ली दरबार में भारत का ताज धारण किया था।
सम्राट और महारानी राजसी वस्त्रों में हजारों हीरों और कीमती रत्नों से सुसज्जित होकर लाल किले की झरोखा बालकनी में आए, जहां 5 लाख भारतीय लोग उन्हें देखने और शुभकामनाएं देने के लिए एकत्र हुए थे।
इसी दरबार में उन्होंने भारत की राजधानी कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की थी।