Q. कांग्रेस के भीतर स्वराज पार्टी का गठन कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन के बाद हुआ था? Answer:
गया
Notes: दिसंबर 1922 में गया अधिवेशन के दौरान असहयोग आंदोलन के निलंबन से कांग्रेस में विभाजन हुआ। 1 जनवरी 1923 को मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास जैसे नेताओं ने कांग्रेस के भीतर एक अलग समूह बनाया, जिसे स्वराज पार्टी के नाम से जाना गया।