Q. कलात की संधि किस वर्ष हुई थी? Answer:
1876
Notes: साल 1876 में भारत के वायसराय लॉर्ड लिटन और कलात के खान के बीच कलात की संधि हुई थी। यह ब्रिटिश शासन और पंजाब क्षेत्र से सटी बलूचिस्तान की जनजातियों के बीच एक समझौता था, जो आज के पाकिस्तान का हिस्सा है।