Q. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की संयुक्त परियोजना तुंगभद्रा बहुद्देश्यीय परियोजना किस नदी के किनारे स्थित है, जो किस प्रमुख नदी की सहायक नदी है? Answer:
कृष्णा
Notes: तुंगभद्रा नदी कृष्णा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। यह नदी तुंगा और भद्रा नदियों के संगम से बनती है, जिनका उद्गम कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में स्थित गंगामूला से होता है। तुंगभद्रा को कृष्णा नदी में मिलने वाली सबसे जलसमृद्ध सहायक नदी माना जाता है।