राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की स्थायी समिति ने कराकोरम वन्यजीव अभयारण्य (केडब्ल्यूएस) से गुजरने वाले महत्वपूर्ण सड़क खंडों को मंजूरी दी। केडब्ल्यूएस कराकोरम पर्वत श्रृंखला के पूर्वी छोर में लेह जिले, लद्दाख में स्थित है। यह उत्तर-पश्चिमी हिमालय का हिस्सा है। अभयारण्य की उत्तरी सीमा चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा से और पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगती है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ