Q. कनौज की लड़ाई कब लड़ी गई थी? Answer:
1540
Notes: 17 मई 1540 को कनौज की लड़ाई में शेर शाह सूरी ने मुगल सम्राट हुमायूं को हराकर आगरा और दिल्ली पर अधिकार कर लिया था। शेर शाह ने रुपया शुरू किया और ग्रैंड ट्रंक रोड बनवाई। हार के बाद हुमायूं को फारस जाना पड़ा और वे 1555 में भारत लौटे।