Q. कजरी के वैज्ञानिकों द्वारा बकरी की कौनसी नस्ल विकसित की गई है?
Answer: शेखावटी
Notes: कजरी के वैज्ञानिकों द्वारा बकरी की शेखावटी नस्ल विकसित की गई है| शेखावटी नस्ल की बकरी के सींग नही होते है| शेखावटी बकरी को काजरी के वैज्ञानिकों ने 1959 में कलोन पद्धति के द्वारा विकसित किया गया था|