Q. कंदलेरु बांध किस राज्य में स्थित है? Answer:
आंध्र प्रदेश
Notes: कंदलेरु बांध आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रापुर मंडल में कंदलेरु नदी पर बना एक सिंचाई परियोजना है। यह तेलुगु गंगा परियोजना का हिस्सा है, जो कृष्णा नदी पर स्थित श्रीशैलम जलाशय से चेन्नई शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराती है।