औरंगाबाद में बीबी का मकबरा 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में राजकुमार आजम शाह ने अपनी मां दिलरस बानो बेगम की याद में बनवाया था। इसे अता-उल्लाह ने डिजाइन किया था और इसे "दक्कन का ताज" कहा जाता है। मकबरे के निर्माण में जयपुर से लाया गया संगमरमर इस्तेमाल हुआ था और इसकी लागत लगभग 700000 रुपये आई थी। इसका बगीचा चारबाग शैली में बनाया गया है।
This Question is Also Available in:
English